पेंच टाइगर रिजर्व छिंदवाड़ा में दो महीने पहले जंगली सुअर का शिकार करते समय कुएं में गिरे डेढ़ के बाघ का 2 माह से इलाज चल रहा था अब बाघ स्वस्थ्य हो चुका है। अब बाघ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क लाया जाएगा। STR में शावक बाघ के लाने की तैयारी शुरू हो गई है ।
बाघ को STR लाने की अनुमति मिल गई है साथ ही विहार डिप्टी डायरेक्टर सुनील सिन्हा का कहना है कि सवा साल का यह बाघ अब ठीक है। जेसे ही हुमहे आदेश मिलता है हम उसे सतपुड़ा नेशनल पार्क प्रबंधन को सौंप देगे।
फ़ील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया शावक बाघ को Satpura Tiger Reserve के जंगल में स्थित टाइगर रीबिल्डिंग सेंटर में रखा जाएगा। वही उसकी देखरेख होगी। शिकार करने के गुर भी सिखाएँगे।
कुएं में गिरने से बाघ के कूल्हा हुआ था फ्रैक्चर :
25 अगस्त को जंगली सुअर के शिकार के दौरान बाघ कुएं में गिर गया था। जिसकी वजह से इसके दाएं ओर के कुल्हे में फ्रैक्चर हो गया था। जोर से दहाड़ने के कारण बाघ की आंते भी बाहर आ गई थीं, हालत घमबीर होने के कारण बाघ को इलाज के लिए 26 अगस्त को वन विहार भोपाल भेजा गया। वन विहार में वन्यप्राणी चिकित्सक अतुल गुप्ता द्वारा दो महीने तक हुआ जिसमे बाघ को आईसीयू में रखकर इलाज किया गया। अब बाघ को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सुरक्षा में रखकर शिकार के बारे में सिखाया जाएगा।