सिवनी मालवा: भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 की संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में जनपद सभागृह सिवनी मालवा में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी मालवा अनिल कुमार जैन की उपस्थिति में बीएलओ एवं सुपरवाइजर की बैठक संपन्न हुई।

मास्टर ट्रेनर्स प्रकाश व्यास द्वारा बीएलओ एवं सुपरवाइजर को संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में विस्तार से बताया गया संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की प्रक्रिया के तहत दिनांक 9 नवंबर 2022 को समस्त मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाकर वाचन करना एवं पंचनामा तैयार करना अनिवार्य होगा सभी फार्मो की फीडिंग गरुड़ ऐप के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी कोई भी आवेदन ऑफलाइन कार्यालय के माध्यम से फीड नहीं होगा यदि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम शामिल किए जाने से वंचित रहता है तो इसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित बीएलओ का होगा तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम द्वारा भी संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनिल कुमार जैन द्वारा समस्त बीएलओ को निर्देशित किया गया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य बहुत ही सावधानी एवं इमानदारी से किया जाना है निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएगी बैठक में समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे।