राशन योजना का लाभ लेते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, नवंबर का महीना राशन कार्ड धारकों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. दरअसल, छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में लोगों को बंपर चावल म‍िलेगा. नवंबर के महीने में राज्‍य के बीपीएल परिवारों को 45 क‍िलो से लेकर 135 किलो तक चावल म‍िलेगा. इसके अलावा राज्‍य के प्राथमिकता राशन कार्ड धारकों को 15 क‍िलो से लेकर 150 किलो तक चावल मिलेगा. यह चावल राशन कार्ड धारकों को ब‍िल्‍कुल फ्री द‍िया जाएगा

If you take advantage of the ration scheme, then this news is of your use. Yes, the month of November has brought great news for the ration card holders. Actually, people will get bumper rice in the state of Chhattisgarh. In the month of November, BPL families of the state will get rice ranging from 45 kg to 135 kg. Apart from this, the priority ration card holders of the state will get 15 kg to 150 kg rice. This rice will be given absolutely free to the ration card holders.

#dvnews #news #todaynews #rationcard #viralnews #indianews