गोहद: विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बरौली, तरौली पंचायत में लाखों रुपए का किया गया घोटाला किया गया है ग्रामीणों ने लगाए कहा कि हमारे गांव में सिद्ध बाबा के मंदिर पर लगभग 3 लाख रुपए की राशि वृक्षारोपण एवं मंदिर के कार्य के लिए आए थी वह पैसा तो निकल गया है वृक्षारोपण एवं मंदिर के कार्य आज दिन तक नहीं किया गया है।
प्राइवेट जमीन पर तालाब के लिए भूमि पूजन कराया गया है प्राइवेट जमीन पर तालाब का निर्माण कार्य कराया गया है, तरौली गांव में मुक्तिधाम की राशि निकाली गई है मुक्तिधाम का निर्माण आज दिन तक नहीं कराया गया है, नरेगा में ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा अपने परिवार के खाते में पैसा डाल कर निकाला गया है एवं सरपंच पति के नाम से भी पैसा निकाला गया है, तरौली में 2 किलोमीटर की सड़क के निर्माण कार्य के लिए 9 लाख रुपए की राशि निकाली गई है आज दिनांक तक कार्य पड़ा अधूरा, आंगनबाड़ी एवं आर सी सी की रोड एवं ग्राम पंचायत भवन के कार्यों का कार्य अधूरा पड़ा है,जब यह मामला जिला पंचायत सीईओ को बताया गया तो उन्होंने तत्काल जांच के दिए आदेश दिए।