NARMADAPURAM
कोतवाली पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 2 किलो 300 ग्राम गांजा किया जप्त

पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह एवं अति पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पराग सैनी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। विस्तार से जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कोतवाली संतोष सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक 07.11.22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बालागंज क्षेत्र में एक वीरेन्द्र नाम का लड़का मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में अपने घर के आसपास घूम रहा है, यदि तत्काल दबिश दी जाये तो उक्त लड़के को गांजे सहित पकड़ा जा सकता है। उक्त संदग्धि को तत्काल पकड़ने के लिए पुलिस दल की एक टीम तैयार की गई। जिसे मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर रवाना किया गया, बताये गये स्थल पर तस्दीक करने पर फूटाकुआ से सतरास्ता आते समय मुखबिर द्वारा बताया गया लडका एक पिंक-काले कलर के झोले में कुछ लिये खड़ा दिखा जो पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा गया। समक्ष गवाहन के उस लडके से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम वीरेन्द्र सिंह गोयर पिता स्व० वीरु सिंह गोयर निवासी बी०टी०आई रोड, कुचबंदिया मोहल्ला बालागंज नर्मदापुरम का रहने वाला बताया बाद वैधानिक कार्यवाही के आरोपी के कब्जे से करीब 2 किलो 300 ग्राम गांजा कीमती 23000/- पाया गया जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली नर्मदापुरम में अपoर्क 0781/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, उनि सुनील ठाकुर उनि प्रवीण यादव, सउनि मुकेश सोनी, सउनि गोपाल पाल, सउनि दिनेश मेहरा, सउनि वीरेन्द्र शुक्ला, कार्य०प्र०आर० महेन्द्र , कार्य0प्र0आर0 शैलेन्द्र, आर0 चंद्रकुमार आर0 रामकिशोर, आर0 801 अनिल, आर0 संदीप, आर० लोकेश, आर जितेन्द्र, आर० दुर्गेश सोनी म०आर० प्रिया की अहम भूमिका रही।