BHIND
मामला भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र का है श्री राम नगर में कल 9:00 बजे अपने घर के बाहर आर्यन शर्मा पुत्र धीरेंद्र शर्मा जोकि घर के बाहर खेल रहा था खेलते ही खेलते अचानक से आर्यन शर्मा गुम हो गया वहीं परिजनों ने देहात पुलिस को दी सूचना, सूचना के तत्काल बाद पुलिस एवं परिजन ने भिंड में सभी जगहों पर ढूंढने का किया प्रयास, आज सुबह घर के पास आरकेडी स्कूल के पास एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था मकान में लगी लेबर टॉयलेट करने के लिए गई तो खाली प्लॉट में बोरी के अंदर एक बच्चे का शव देख गया तभी लेबर ने मकान मालिक को बताया तो मकान मालिक ने तत्काल धीरेंद्र शर्मा को बताया कि एक प्लॉट में बच्चे का शव डाला है आप देखो कहीं आपका तो बच्चा नहीं है जब घटनास्थल पर परिजनों ने जाकर देखा तो वह शव बोरी के अंदर बंद था परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी सूचना , सूचना मिलते ही भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ,सीएसपी निसा रेड्डी सिटी थाना प्रभारी जितेंद्र मावई देहात थाना प्रभारी विनोद कुशवाह घटनास्थल पर पहुंचे वही भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने एफएसएल की टीम को बुलाकर बारीकी से जांच पड़ताल की गई वही शव को बोरी से निकाल कर देखा गया तो सब आर्यन शर्मा का ही पाया गया, शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय में भिजवाया श्री राम नगर में टीम के द्वारा लगातार छानबीन की जा रही है परिजनों का कहना है कि हमारे बेटे की हत्या की है परिजनों ने यह भी कहा कि हमारी किसी से भी दुश्मनी नहीं है अब यह देखना होगा कि भिंड पुलिस आरोपी को कब तक गिरफ्तार करती है