ITARSI : NARMADA PURAM
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय इटारसी संस्था के अधीक्षक डॉक्टर आर.के. चौधरी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रसूति विभाग (मेटरनिटी वार्ड) लगातार अपनी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने में अग्रसर है इसी के तहत मेटरनिटी वार्ड में गर्भवती महिलाओं नवजात शिशु वह जच्चाओ की बेहतर देखभाल के हेतु हितग्राही वह उनके साथ रहने वाले परिजनों को भी केयर कैंपियन प्रोग्राम के तहत प्रसव कक्ष प्रभारी श्रीमती अंजलि पाठक, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई प्रभारी श्रीमती रीता मामन, स्टाफ के द्वारा स्वास्थ्य देखभाल, कंगारू केयर, खतरे के लक्षण (मां और बच्चे दोनों में) स्तनपान वह उसके फायदे वह नुकसान के विषय में अत्यंत सरल भाषा में स्ट्रिप चार्ट वह प्रशिक्षण सामग्री की मदद से संपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है अंत में टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध करवाया जा रहा है जिससे हितग्राही उस नंबर पर कॉल कर मां और बच्चे की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी समय पर घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।
प्रोग्राम में सभी हितग्राही रुचि ले रहे हैं और इससे जरूरी जानकारी जो उन्हें पहले प्राप्त नहीं थी उस पर प्रश्न उत्तर भी करके भी अपनी जागरूकता बढ़ा रहे हैं यह प्रोग्राम एक सफल जागरूकता अभियान जैसा है।