मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 नवंबर गुरुवार को नर्मदापुरम आ सकते है। मुख्यमंत्री चौहान जिले के केसला ब्लॉक में भगवान बिरसामुंडा और पेसा एक्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से सीधे केसला पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है।

मंगलवार को एडीएम मनोज ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, एसडीएम एमएस रघुवंशी और PWD विभाग अमले ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड स्थल का मुआयना किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने का अधिकृत दौरा व प्रोग्राम जारी नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से आ सकते है। करीब डेढ़ घंटे मुख्यमंत्री जिले में रहेंगे। औबेल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे स्थित सुखतवा और केसला के बीच में राजपूत ढाबे के पास हेलीपैड और सहेली में खेल स्टेडियम परिसर में कार्यक्रम स्थल बनाने की तैयारी चल रहीं है।

Join DV News Live on Telegram