मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी में आज इज्तिमा का दूसरा दिन है। 73वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा में देशभर से जमातें आई हैं। इनकी संख्या शनिवार और रविवार को और बढ़ जाएगी। आखिरी दिन करीब 5 हजार तक जमातें जुटने का अनुमान है। इधर, मंच से धर्मगुरु तकरीरें (प्रवचन) कर अच्छी सीख दे रहे हैं।

इज्तिमे में ऐसे कई मुस्लिम धर्मालांबी आए हैं, जो कई इज्तिमा में शामिल हो चुके हैं तो कई पहली बार आए हैं। इज्तिमे के लिए ईंटखेड़ी में मिनी शहर बसा है। चार दिन में 10 लाख लोगों के जुटने का अनुमान है।

इज्तिमा राजस्थान से आए मौलाना चिराग उद्दीन साहब के बयान के साथ शुरू हुआ। ईंटखेड़ी-घासीपुरा में लाखों जमातियों के मजमे को खिताब करते हुए मौलाना ने फरमाया कि अल्लाह ने हमें किसी न किसी काम के लिए पहुंचाया है। उस काम से हम भटक गए हैं। उन्होंने हदीस और कुरआन की रोशनी में नसीहत की कि अल्लाह के हुक्म और पैगंबर साहब के बताए रास्ते पर चलें। दिल्ली मरकज से आए मौलवी शाआद साहब कांधलवी ने मगरिब की नमाज के बाद बयान किया। मौलवी यूसुफ साहब ने मुख्तसिर बात की। शनिवार को भी धर्मगुरु तकरीरें करेंगे।

Join DV News Live on Telegram