अफजल शाह की रिपोर्ट/रन्नोद नगर में आज सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया जिसमें रन्नौद के नगर परिषद अध्यक्ष के पति को 307 के अपराधी भूरा तिवारी उर्फ नितिन ने फोन करके मंडी के आगे सिद्ध कलेश्वर स्थान पर बुलाया और उसको और कट्टे की नोक पर अवैध बसूली के लिए मजबूर करने लगे ।
जानकारी के मुताबिक रन्नौद नगर परिषद अध्यक्ष पति जमुना प्रसाद कुशवाहा 16 तारीख के 3 बजे रन्नौद के बस स्टैंड गांधी चौक पर खड़े हुए थे उसी वक्त भूरा तिवारी पुत्र राजाराम तिवारी का फोन आता है कि तुझसे मुझे काम है मंडी के पास आ जाओ तो वह अपनी बाइक से मंडी के पास पहुंच गए इसके बाद आगे सिध्दकलेश्वर स्थान पर पहुंचे वहां जाकर धमकी देने लगा कि मैंने तेरे को पहले मना किया था कि तू मेरी बार्ड से चुनाव मत लडना
हम काफी समय से वहां से सक्रिय हैं लेकिन तूने नहीं मानी और अब तू नेता बन गया है इतने कहने के बाद मैं भूरा के साथ तीन अन्य लोग भी नकाबपोश में आकर पीछे से मेरे हाथ पैर पकड़ कर रस्सी से बांध दिया गया, और मेरे सिर पर कटा लगा दिया और कहा कि यदि किसी को बताया तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार कर फेंक देंगे।
Join DV News Live on Telegram
इसके एवज में मुझसे 2 लाख रूपये की मांग करने लगे उसका साथी कह रहा है कि इससे पैसे की मांग मत करो उसको अभी के अभी टपका दो वरना यह पुलिस में जाकर अपनी शिकायत करेगा मंदिर में मुझसे कसम खिलाई गई मैं किसी से कुछ नहीं कहूंगा और तुम्हें 23 तारीख को 2लाख रूपये देने का वादा कर दिया गया इसके बाद में घर आकर यह मामला शांत हो गया आज रात में दूबारा से फिर भूरा तिवारी घर पर आता है और फिर से धमकी देकर चला जाता है इसके बाद में अपने परिजन और समाज की के साथ नगर परिषद अध्यक्ष पति जमुना प्रसाद थाने पर आकर इकट्ठे होते हैं और पुलिस को सारी घटना से अवगत कराया जाता है इसके बाद में पुलिस ने आरोपी भूरा तिवारी एंव अन्य तीन लोगो के खिलाफ धारा 387,296,334 मामला दर्ज आगे कि कार्यवाही की।