मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र में हिन्दू धर्म आस्था के केन्द्र सलकनपुर देवी धाम में घोर लापरवाही और बॉरियों में महीनों तक श्रद्धालुओं की चड़ाई दान नकदी राशि , सोना चांदी की सुरक्षा सही ना होना , महीनों तक इस गिनती ना कर और बैंकों में जमा कर ना करा कर असुरक्षित रखना ख़ुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की धर्म वा सुरक्षा के प्रति गंभीर ना होना दर्शाता है,
और विगत हुए चोरी की इस घटना के बाद भी घनराशी बोरियों में भरी पड़ी है,जिनकी गिनती नहीं हुई शासन को अधिकारियों को उपस्थिति में धनराशि की गिनती कर बैंकों में जमा कर सार्वजनिक किया जाना चाहिए एवं पिछले १२-१३ सालों से मप्र बलात्कार और महिला उत्पीडन में एक नंबर बना हुआ है,
Join DV News Live on Telegram
अब तो ४-५ साल की बच्चियों से दुष्कृत्य की घटनाएं सामने आ रही है अपराध लगातर बढ़ रहा है कानून का कोइ खोफ नहीं,पूरे प्रदेश में किसानों को हों रहीं असुविधाएं वा हर फसल पर किसानों के साथ भेदभाव,फसलों के तौल में परेशानीयां , खरीद सेंटरों में असुविधाएं और स्थान बदलना , खाद , यूरिया , डी ए पी, बिजली आपूर्ति, नेहरों में पानी समय पर ना देना, बिचोलियों को फायदा पहुंचाने वाली नीतियां और न्यूनतम दर पर अनाज खरीदी में किसानों को धोखा, किसानों की आय दौगुनी ना करना, दूसरा मुद्दा पिछले 18 वर्षों में जिले वासियों को झूठे वादे किए जैसे मां नर्मदा में नाले मिलने बन्द करना, मां नर्मदा की रेत खनन कर छाती छलनी करना, नर्मदा किनारे पैदल परिक्रमा वासियों को पथ निर्माण, स्विमिंग पुल निर्माण, पुरे प्रदेश में छोटी छोटी बच्चियों के साथ दुष्कृत्य के मामले लगातर हो रहे हैं और कोइ बड़ी कार्यवाही या कठोर कानून ला कर इस प्रकार की घटनाएं पर नियंत्रण ना कर पाना, संबंधित विषयों पर नगर कांग्रेस द्वारा पुतला दहन किया गया ।