नसरुल्लागंज जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सोठिया (रूजन खेडी) में मूलभूत सुविधाओं से तरसते लोग दरअसल सचिव की मनमानी के चलते ग्रामीणों में काफी रोष है ग्रामीणों का कहना है कि हमने तो कभी सचिव को आते देखा ही नहीं एवं हमारी समस्या का आज तक निराकरण नहीं किया गया ना ही कोई विकास का कार्य किंतु सोचने की बात तो यह है की
बार-बार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी विभागीय अधिकारियों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया ना कोई कार्रवाई की जा रही है आखिर ऐसा क्या कारण है,

Join DV News Live on Telegram

जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद कहते हैं कि अगर कोई खबर या मामला प्रकाशित होता है तो जिस विभाग की खबरें है वह विभाग कार्रवाई करें मगर सीएम साहब के आदेशों को विभागीय अधिकारी अनदेखा कर शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है सरपंच सेक्रेटरी द्वारा भेदभाव किया जाता है
ग्राम पंचायत सोठिया रहने वाली रविया बी का कहना है बाप दादा के जमाने से में यहां रह रही हूं मेरे को आज तक ना तो जुग्गी मिली है ना ही शौचालय मिला है मैं विकलांग औरत परेशान हूं,

इत्यार बी ने बताया कि हमारे मोहल्ले में नाली ना होने के कारण रोड पर से पानी बह कर जाता है इस वजह हमें काफी परेशानी
बुधनी विधानसभा क्षेत्र नसरुल्लागंज की ग्राम पंचायत सोठिया है जहां मूलभूत सुविधाओं उठानी पड़ती है। को लेकर जैसे की नाली सीएम आवास शौचालय जैसी अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने रोष व्यक्त करते हुए बताया,

जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने कहाँ कि में मामले की जाँच करवाता हूँ।