पेंटीनाका लेफ्ट टर्न पर अवैध वाहन पार्किंग पर कार्रवाई कब होगी,जबकि यह नेशनल हाईवे रोड़ है शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता पं कन्हैया रामकृष्ण तिवारी ने आरोप लगाया की केंट बोर्ड और यातायात विभाग सोया हुआ है ,जबलपुर सदर केंट क्षेत्र के सेंट एलॉयसेस स्कूल व कॉलेज प्रबंधन पेंटीनाका लेफ्ट टर्न पर करवा रहे अवैध तरीके से वाहन पार्किंग,राहगीर हो रहे काफी जयादा परेशान,दुर्घटना की हो रही संभावना,
Join DV News Live on Telegram
केंट बोर्ड प्रशासन बेखबर यातायात विभाग के कर्मचारी भटकते तक नहीं, और ना ही स्कूल-कॉलेज प्रशासन को अवैध पार्किंग अलग करने चेतावनी ही देते हैं।
सदर केंट के सेंट एलॉयसेस स्कूल- कॉलेज प्रशासन पर सख्त कार्रवाई हो आखिर किसकी अनुमति से लेफ्ट टर्न और सड़क पर खुले आम हो रही अवैध वाहन पार्किंग ❓
आम जनता की गाड़ी टोचन करके ले जाई जाती है तो इनके अवैध पार्किंग के वाहनों पर टोचन की कार्रवाई क्यों नहीं ?
लेफ्ट टर्न पर सड़क से अवैध वाहन पार्किंग अलग कर ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सके, जहां यातायात बहुत अधिक रहता है और बाधित होता है ।
इन अवैध पार्किंग के वाहनों को भी केंट बोर्ड प्रशासन और यातायात पुलिस टोचन करके ले उठाने की कार्रवाई क्यों नहीं कर रही इससे होने वाली दुर्घटना का जवाबदार कौन होगा ❓