आज सीएम शिवराजसिंह चौहान ने देवास जिले की वीसी के द्वारा समीक्षा बैठक की जिसमे उन्होंने देवास की कानून व्यवस्था की प्रशंसा की, सीएम ने कहा 662 अवैध शराब के प्रकरण दर्ज हुए और लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। साथ ही बड़े बदमाश कितने हैं उन पर भी लगातार कार्यवाही की जा रहीं है.

65 भूमाफिया पर कार्रवाई की गई और 43 के दुकान-मकान तोड़े हैं।और 40 करोड़ कीमत की जमीन मुक्त कराई है, वही सीएम द्वारा कहा गया की
Curruption कोढ़ है इसे पूरी तरह से खत्म करना है और इसी बीच शिवराज सिंह चौहान ने cm हेल्पलाइन में जितनी शिकायत है उनकी सारी रिपोर्ट मांगी वही महिला अपराध के निराकरण के मामले में बेहतर प्रदर्शन को लेकर सीएम ने बधाइयां भी दी.

Join DV News Live on Telegram