सिवनी मालवा कांग्रेस के पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी ने सिवनी मालवा के थाने पहुंचकर थाना प्रभारी जीतेन्द्र सिंह यादव से चर्चा की एवं आदिवासी महिला द्वारा जनपद उपाध्यक्ष पर लगाए आरोपों पर ओमप्रकाश रघुवंशी ने थाना प्रभारी जीतेन्द्र सिंह यादव से चर्चा करते हुए स्पष्ट जांच की मांग की है एवं पूरी घटना को स्पष्ट रूप से बताने एवं मामले को गंभीरता से लेने की बात कही.
ओम रघुवंशी ने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी हो और दोषियों को बक्शा ना जाए एवं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए इसी समस्त मुद्दे को लेकर थाना प्रभारी से चर्चा की एवं ग्राम बी जमानी के समस्त ग्रामवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा होकर थाना सिवनी मालवा पहुंचे और जमीनी विवाद मामले को स्पष्ट रूप से जांच करने की मांग की गई जो दोषी हो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग ग्रामीण एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई.