
इंद्रपाल सिंह ओबरॉय/शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र-1 टीकमगढ़ में आज संविधान दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा संविधान प्रस्तावना को पढ़ा गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल, नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक श्री तन्मय आचार्य सहित संबंधित अधिकारीगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।