अमित बनवारी /नाथू बरखेड़ा में 13 एकड़ जमीन का अनुबंध तोड़ने पर एक बिल्डर किसान को धमका रहा है। दरअसल दस साल पहले बिल्डर शैलेंद्र पटेल ने किसान रघुनाथ सिंह की 13 एकड़ जमीन खरीदने का अनुबंध किया था। एक साल बाद किसान ने अनुबंध की राशि लौटाकर जमीन बेचने से इंकार कर दिया। जिसके बदले में किसान ने चार लाख रुपए ब्याज भी दे दिया, लेकिन बिल्डर अब तक किसान को परेशान कर रहा है। किसान का आरोप है कि बिल्डर का कहना है कि वह मेरी जमीन पर कब्जा कर लेगा। मंगलवार को किसान सहित परिवार के सदस्यों ने कलेक्टर अविनाश लवानिया को शिकायत आवेदन पेश किया। कलेक्टर ने मामले की जांच हुजूर तहसीलदार चंद्रशेखर श्रीवास्तव को सौंपी है।
Join DV News Live on Telegram
दस साल पहले किया था अनुबंध
किसान के परिवारिक सदस्य शक्कर बाई पत्नी रघुनाथ उम्र 75 साल, बेटी चंदा बाई और शीला बाई ग्राम बरखेड़ा नाथू ने बताया कि बिल्डर ने धोखाधड़ी से जमीन का अनुबंध करा लिया था। यह जमीन लाइ सिंह के नाम है। शैलेंद्र के साथ अनुबंध दस साल पहले किया था। एडवांस के तौर पर दस लाख रुपए लिए थे। यह बयाना वापस कर दिया। निरस्तीकरण का अनुबंध भी किया गया था। जिसका चार लाख रुपए भी ब्याज भी लिया था। बावजूद इसके बिल्डर जमीन हड़पने के लिए आए दिन धमकाता है। इधर बिल्डर ने अपने अन्य साथी मनोहर विश्वकर्मा, विजेंद्र सिंह, राम मोहन विश्वकर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा के साथ मिलकर गांव की सरकारी जमीन पर पेड़ काटकर कब्जा कर लिया है। गांव के लोगों ने जब विरोध किया तो यह लोग जेसीबी लेकर भाग गए। जनसुनवाई में मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी ने 50 लोगों के शिकायती आवेदन लिए।