जबलपुर के आदर्श नगर में रहने वाले एक जिम संचालक अमित भसीन ने अपने घर पर काम करने वाली एक महिला और उसके पति पर 35 लाख रुपए चोरी करने का आरोप लगाया है और उन दोनों को अपने घर पर बंधक बना लिया। जिम संचालक ने पति-पत्नी को धमकी देते हुए कहा कि अगर रुपए नहीं दिए गए तो उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की जाएगी। डरा सहमे परिवार ने सतना के सुरदहा गांव की पैतृक जमीन को बेचकर जिम संचालक को 15 लाख 50 हजार रुपए दिए, इसके बाद भी जिम संचालक पीड़ित परिवार की चार एकड़ जमीन को जिम संचालक ने अपने नाम करवा लिया। किसी तरह जिम संचालक के चुंगल से छूटकर आए पीड़ित परिवार ने गोरखपुर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
सतना जिले के सुरदहा गांव के निवासी कृष्णा द्विवेदी अपनी पत्नी लक्ष्मी और बच्चे के साथ रोजगार करने कुछ माह पहले जबलपुर आए। जबलपुर आकर कृष्णा आदर्श नगर में डिस्क का काम करने लगा जबकि उसकी पत्नी को जिम संचालक अमित भसीन के यहां नौकरी मिल गई। कृष्णा और उसकी पत्नी जिम संचालक अमित भसीन के बंगले के पीछे सर्वेंट क्वार्टर में रहने लगे। कृष्णा ने बताया कि अक्सर देर रात तक अमित भसीन के घर पर पार्टी चला करती है, हम लोग बीमार भी रहें इसके बाद भी काम करना पड़ता था। हाल ही में अमित भसीन ने मुझ पर और मेरी पत्नी पर चोरी का आरोप लगाया और हमारे घर की तलाशी भी ली उनका कहना था कि मैंने और मेरी पत्नी ने उनके घर पर रखें 35 लाख रुपए चुराए है जबकि उनके घर के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है।
Join DV News Live on Telegram
कृष्ण कुमार ने बताया कि जिम संचालक अमित भसीन और उनकी पत्नी ने धमकी दी कि कहीं से भी किसी कीमत में हमारे 35 लाख रुपए लाकर दो, मैं और मेरी पत्नी बच्चों की कसम खाकर कह रहें थे कि हमने रुपए नही लिए पर वह लोग नही माने। मेरी पत्नी को अपने घर पर बैठा लिया तब मैं अपने गांव गया और जमीन बेचकर उन्हें एक मर्तबा 9 लाख 50 हजार और फिर 6 लाख रुपए दिया इसके बाद भी मेरी चार एकड़ जमीन पर जबरन एग्रीमेंट करवा लिया। हम लोगो को धमकी भी दी गई कि अगर ज्यादा बोलोगे तो जान से खत्म कर दिए जाओगे।
कृष्ण कुमार की पत्नी लक्ष्मी द्विवेदी ने बताया कि उसे घर बाहर निकलने नही दिया जाता था। हमेशा जिम संचालक अमित भसीन के परिवार के द्वारा डराया जाता था कि पुलिस में हमारी बहुत पहचान है, तुम पर किसी भी तरह का आरोप लगाकर बदनाम करवा देंगे। लक्ष्मी द्विवेदी बताया कि अगर उन्हें अपने गांव भी जाना होता था तो बड़ी मुश्किल से जाने दिया जाता था, इसके बावजूद भी रोजाना फोन करके पल-पल की जानकारी हमसे हमारी ली जाती थी। ऐसा लगता था जैसे इनके घर में हम काम करने वाले नहीं बल्कि बंधक बन कर रह गए हैं।
कृष्ण कुमार द्विवेदी और लक्ष्मी द्विवेदी की शिकायत पर गोरखपुर थाना पुलिस ने जब इस पूरे घटनाक्रम की जांच की तो पता चला कि पति- पत्नी पर 35 लाख रुपए की चोरी का आरोप लगाया गया। गोरखपुर थाना प्रभारी एस.पी.एस बघेल ने बताया कि चूंकि रकम बहुत ज्यादा है और घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, ऐसे में इनका इतनी बढ़ी रकम को कैसे ये ले गए इस पर भी संदेह हों रहा है। गोरखपुर थाना प्रभारी ने बताया कि जब सीसीटीवी के डी.वी.आर को लेकर जिम संचालक अमित भसीन से पूछा तो उन्होंने खराब होना बता दिया।
गोरखपुर थाना प्रभारी एस.पी.एस बघेल के मुताबिक जिम संचालक अमित भसीन ने कृष्णा और लक्ष्मी द्विवेदी के खिलाफ चोरी की जहां शिकायत दर्ज करवाई है तो वही जिम संचालक अमित भसीन के खिलाफ भी कृष्ण कुमार और उनकी पत्नी ने जमीन हड़पने और अभद्रता करने की शिकायत थाने में दी है। अमित भसीन को इस पूरे मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया जा रहा है पर वह नहीं आ रहे हैं। बहरहाल दोनों ही पक्ष की शिकायत लेकर इस पूरे घटनाक्रम किया वह जांच की जा रही है।