नर्मदापुरम से सिवनी मालवा की ओर आ रही एक कार सोमवार दोपहर अनियंत्रित होकर रामदेव बाबा मंदिर में जा घुसी। कार की गति इतनी तेज थी की कार गेट को तोड़ते हुए गेट के पिल्लर से जा टकराई। तेज आवाज सुन आसपास के दुकानदार भागकर पहुंचे तो देखा कार (MP04CQ4498) में 2 लोग लहुलुहान थे। जिसके बाद आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को कार से निकाल अस्पताल पहुंचाया है।

प्रत्यक्षदर्शी शिवाय गौर ने बताया कि मैं दुकान पर बैठा हुआ था। तभी एक तेज गति से नर्मदापुरम की और से कार आई और अनियंत्रित होकर मंदिर के गेट से टकरा गई। तभी जोर से आवाज आई। हम सब दौड़कर पहुंचे तो देखा 2 लोग कार में घायल अवस्था में थे। उनको निकालकर 108 एम्बुलेंस की सहायता से नर्मदापुरम अस्पताल भेजा है।

Join DV News Live on Telegram

बता दें, रामदेव बाबा मंदिर नर्मदापुरम-हरदा मुख्य मार्ग पर स्थित है। जहां शाम के समय अधिक भीड़ रहती है। गनीमत रही कि घटना के वक्त मंदिर में कोई नहीं था। गेट भी लगा हुआ था। यदि शाम के समय घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।