नीमच/दौलत मेघवाल/मध्यप्रदेश के नीमच जिले के ग्राम पिपलिया बाग़ की हे पेसो की बात को लेकर पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी ,उक्त जानकारी बताते हुए पीड़ित परिवार का निवासी पप्पू लाल मेघवाल निवासी पिपलिया बाग़ जो गरीब परिवार का हे जो की पहले निवासी आम्बा तहसील जावद मे रहते थे, आये दिन पपूलाल के एक भाई था जिसकी मौत बिमारी कारण हो गयी थी पपुलाल के भाई की जमीन आम्बा गांव मे हे जिस जमीन मे मिट्टी का काम कराने के लिए भरतसिंग राजपूत की जेसिबी के करवाया था.

Join DV News Live on Telegram

काम पूर्ण होने के कुछ दिन बाद पपूलाल के भाई की मौत हो गयी रही बात जिसिबी के पैसे की तो पपूलाल ने हाँ भरी की पैसे कुछ दिन मे मे दे दूंगा पर भरतसिंग ने कॉल पर अपमान जनक अभद्रह समाज जनक गाली गलौज करि फिर भी पपुलाल ने कानो पर बात को नहीं सुना नहीं क्योंकि पपुलाल को अपने भाई का कर्जा देना था जो जमीन भरतसिंग के पास पड़ी कुछ दिन बाद पपुलाल को जान से मारने की धामकी दी, पीड़ित पपूलाल ने अजाक्स थाना नीमच मे एफ आई आर दर्ज कराई उसके बाद भी थाना वालो ने कारवाही नहीं की उसके बाद थाना बगाना नीमच मे भी रिपोर्ट दर्ज करवाई.

परन्तु सुनवाई नहीं की इसके बाद पीड़ित परिवार ने मीडिया को बात बताई की मूझे जान से मारने की धमकी दे रहा हे, आप को बता दे की भरतसिंग राजपूत को पैसे देने उनके पास पपुलाल के भाई की जमीन पड़ी कहना हे की क़ानून के हाथ क्यों बंधे हे भरतसिंग का कहना हे की कुछ भी करलो कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा पुलिस थाने वाले जहा तक कलेक्टर भी कुछ नहीं कर पायेगा सब मेरी जेब मे रहता हे फिलहाल जो गालिया अभद्रह व्यवहार भरतसिंग राजपूत के किया उसकी कॉल रिकार्डिंग पपूलाल के मोबाइल मे पड़ी।

कानून को मदद करने के बजाय उन लोगो का साथ क्यों दे रहे हे क़ानून जल्द से जल्द पीड़ित परिवार की मदद करे।