भिंड। जिले के फूप थाना पुलिस ने जमीनी विवाद पर मर्डर करने वाले एक बदमाश को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। फूप थाना प्रभारी प्रमोद साहू को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई, कि क्षेत्र में घटित हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी रामप्रकाश शर्मा निवासी सकराय, फूप रेलवे क्रॉसिंग के पास आने वाला है। इस पर पुलिस द्वारा बताए गए स्थान पॉइंट लगाकर चेकिंग शुरू कर दी गई इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिए इस कार्रवाई में फूप थाना प्रभारी प्रमोद साहू, ए एस आई राजवीर चौहान, सहित प्रधान आरक्षक अमानत, आरक्षक अनिल जाट, की सराहनीय भूमिका रही।
Join DV News Live on Telegram
इस मामले में थे वांछित
पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों द्वारा करीब एक माह पहले ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी जिसमे एक युवक की गोली लगने के दौरान घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहे थे वारदात की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 302 व 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन बदमाश वारदात के बाद से ही फरार बने हुए थे, जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है।