मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर हबीबगंज थाना क्षेत्र का है एक पति एवं उसके पूरे परिवार ने अपनी पत्नी (बहू) के खिलाफ कई बार कई जगह शिकायतें दर्ज करवाई मगर कहीं नहीं हो पा रही सुनवाई क्षेत्रीय थाना हबीबगंज कमिश्नर कार्यालय कलेक्टर कार्यालय एसपी ऑफिस सीएम हेल्पलाइन पर भी कंप्लेंट करने के बाद भी परिवार की नहीं हो रही सुनवाई परिवार का आरोप पत्नी एवं पत्नी का जिसके साथ अवैध संबंध है लक्ष्मण जो कि आरपीएफ कमलापति रेलवे स्टेशन पर कार्यरत है वह और पत्नी एवं साले कर रहे लगातार प्रताड़ित पुलिस नहीं कर रही सुनवाई
नाबालिक बच्चे के साथ भी मारपीट का आरोप लगाया परिवार ने
पीड़ित परिवार का कहना है कि जो हम आवेदन निवेदन कर रहे हैं उसका सबूत हमारे पास है उसके बाद भी हमारी कहीं सुनवाई नहीं हो रही जिसके चलते आज परिवार कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और वहां भी शिकायत दर्ज करवाई ।
Join DV News Live on Telegram
अब देखने वाली बात यह है कि यह परिवार जहां एक तरफ लगातार दर दर भटक रहा है फिर भी राजधानी भोपाल में इनके सुनवाई नहीं हो रही
जबकि राजधानी भोपाल में कमिश्नर प्रणाली लागू है उसके बावजूद भी क्षेत्रीय थाना किसी भी प्रकार से पीड़ित परिवार की मदद करने को तैयार नहीं है यहां तक कि परिवार ने कहा कि हमने जब क्षेत्र थाने में बात की तो वहां के स्टाफ के लोग हमसे बदतमीजी से बात करते हैं और हमारी शिकायत दर्ज करना तो दूर की बात आवेदन तक लेने को तैयार नहीं है हमारे घर में हमने सीसीटीवी कैमरे लगाए थे वह तक की इन लोगों ने तोड़ दिए जिसकी रिकॉर्डिंग हमारे पास है
सबुत लेकर हम भटक रहे हैं मगर हमारी सुनवाई नहीं हो रही महिला के अवैध संबंध है जिस व्यक्ति से वह सपोर्ट कर रहा है
वह शासकीय कर्मचारी है क्या इस वजह से आम लोगों की सुनवाई नहीं हो रही ?
परिवार का कहना है कि अगर हमारी सुनवाई नहीं होती हम लगातार कई महीनों से प्रताड़ित हो रहे हैं हमने कई जगह शिकायतें भी दर्ज कराई मगर समाधान नहीं मिल रहा जिसके चलते हमारे पास एकमात्र आखिरी रास्ता बचा है वह आत्मदाह का हम पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करेंगे अगर जल्द हमारी सुनवाई नहीं होती है तो।