शहरी क्षेत्र के,थानों में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने की मंशा से बीट क्षेत्र में अपराध घटित होने पर बीट प्रभारी को जिम्मेदार माना जाएगा। यह व्यवस्था,आला अधिकारियों द्वारा लागू की गई थी।
Join DV News Live on Telegram
लेकिन राजधानी भोपाल में लगातार अपराधों में हो रही है बढ़ोतरी के मद्दे नजर अभी तक किसी भी बीट प्रभारी को उसके बीट क्षेत्र में,हो रहे अपराधों के, घटित होने पर, कोई जवाब नहीं मांगा गया,न ही उन अपराधों के लिये उस बीट प्रभारी की लापरवाही या जिम्मेदार माना। ज्ञात रहे की आला अधिकारी के द्वारा बीट क्षेत्र में यह व्यवस्था लागू की थी कि अगर किसी भी बीट प्रभारी के क्षेत्र में कोई घटना घटी होती है तो उसका जिम्मेदार बीट प्रभारी होगा,यह.उसकी लापरवाही मानी जायेगी। यह जिम्मेदारी तय कि गई थी।परन्तु बीट प्रभारी जिम्मेदारी व्यवस्था लागू होने के बाद से, आज दिंनाक तक,किसी भी अधिकारी ने सुध ही नहीं ली।न ही कोई समीक्षा की गई। ऐसा लगता है की आदेश ही भूल गए।