मप्र के इतिहास में पहली बार सीधी भर्ती के लगभग एक दर्जन आईएएस अफसरों की सीआर (गोपनीय चरित्रावली) बिगड़ने की खबर है। प्रदेश में अभी तक सीधी भर्ती के आईएएस अफसर से कितनी भी नाराजगी हो, लेकिन उनकी सीआर नहीं बिगाड़ी जाती थी। वरिष्ठतम अधिकारी उन्हें समझाइश देकर सुधरने का अवसर देते थे।
Join DV News Live on Telegram
लेकिन इस बार समझाइश के बजाय कार्रवाई हुई है। यह खबर कितनी सही है यह तो नहीं पता, लेकिन मंत्रालय में चर्चा है कि 2009 से 2014 बैच के लगभग एक दर्जन आईएएस अफसरों के काम को सिर्फ औसत माना गया है। इससे उनके कैरियर पर बुरा असर पड़ने की संभावना है। इसके अलावा अन्य राज्यों की तुलना में मप्र के इन आईएएस अफसरों को कमतर भी माना जाएगा। यह भी चर्चा है कि जिनकी सीआर बिगाड़ी गई है, उनमें एक तेजतर्रार महिला आईएएस भी शामिल है। यह चर्चाये गली मोहल्लों की हे इन सब की हम पुष्टि नही करते