इटारसी 30 नवम्बर0कलयुग में राजा हरिश्चंद्र के मानस पुत्र 70 वर्षीय द्वारिका प्रसाद मालवीय का इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्रीमती शशि शुक्ला ने इटारसी इनरव्हील क्लब के मुख्य समारोह में कोरोना महामारी के दौरान अंतिम संस्कार के लिए निरंतर सहयोग करने वाले ईमानदारी की प्रतिमूर्ति स्वयं भोजन बनाकर खाने वाले तथा श्मशान घाट में किसी से भी ₹1 नहीं लेने वाले इस महान शख्स का विशेष सम्मान किया गया। द्वारिका प्रसाद मालवीय नया हरसूद के रहने वाले हैं तथा पिछले कुछ वर्षों से श्मशान घाट इटारसी में चौकीदारी करते हैं जिस श्मशान घाट का संचालन शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा के द्वारा किया जाता है द्वारिका प्रसाद मालवीय के द्वारा मानव के अंतिम क्रिया के कार्यों एवं सेवा से प्रभावित होकर इनरव्हील क्लब इटारसी की अध्यक्षा श्रीमती सविता आर के साहू एवं इनरव्हील क्लब की महिला सदस्यों ने मालवीय को सम्मानित करने का निर्णय लिया। मंच पर ही इनरव्हील एवं रोटरी क्लब के सदस्यों ने इनकी उदारता एवं साधारण जिंदगी को देखते हुए लगभग आठ हजार रुपये की मदद की। जब उनसे माइक पर पूछा गया कि इन पैसो का क्या करोगे उन्होंने कहा उनकी बहन विधवा हो गई है उसके लिए यह राशि वह इंदौर भेजेंगे। इनरव्हील क्लब ने निश्चित ही वास्तविक सेवाभावी साधारण व्यक्ति का सम्मान किया है बहुत-बहुत बधाई।
Join DV News Live on Telegram
Itarsi 30 November 2019: In Kalyug, 70-year-old Dwarka Prasad Malaviya, Manas son of King Harishchandra, the District Governor of Innerwheel Club, Smt. Shashi Shukla, in the main function of Itarsi Innerwheel Club, the statue of honesty, who continuously cooperated for the last rites during the Corona epidemic, cooked food herself. Special respect was given to this great person who did not take ₹ 1 from anyone in the seller and the cremation ground. Dwarika Prasad Malviya is a resident of Naya Harsud and for the last few years he is guarding the cremation ground Itarsi which is operated by Shanti Dham Shamshan Ghat Janbhagidari Samiti Gokul Nagar Kheda. Impressed by the works and service, President of Innerwheel Club Itarsi, Smt. Savita RK Sahu and women members of Innerwheel Club decided to honor Malviya. Seeing his generosity and simple life, the members of Innerwheel and Rotary Club helped about eight thousand rupees on the stage itself. When he was asked on Mike what would he do with this money, he said that he would send this amount to Indore for his sister who has become a widow. Innerwheel Club has definitely honored the real service-oriented common man. Many many congratulations.