
मप्र कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह यादव द्वारा 30 नवम्बर 2022 को टीकमगढ़ जिले के खरगापुर विधानसभा के ग्राम देवरदा में श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित हुआ साथ ही ग्राम फुटेर चक्र 1-2, ऐरोरा,डारगुआ,भेलसी नगर परिषद खरगापुर एवं अन्य जगहों पर विभिन्न आयोजनों में भागीदारी की स्वजनो से मुलाकात की ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी समझी अपनों के सुख दुःख मे भागीदारी की .