मप्र के आंगनवाड़ी केन्द्रों के जरिए सप्लाई होने वाले पोषण आहार की व्यवस्था अब पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। टेक होम राशन (THR) बनाने वाले प्लांट से लेकर हितग्राहियों तक का पूरा ट्रेकिंग सिस्टम ऑनलाइन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने संपर्क एप के जरिए टीएचआर का सिस्टम ऑनलाइन किया है। इससे टेक होम राशन में गड़बड़ी को रोकने में मदद मिलेगी।

Join DV News Live on Telegram

Arrangement of nutritious food to be supplied through Anganwadi centers of Madhya Pradesh will now be completely online. The entire tracking system from the plant producing Take Home Ration (THR) to the beneficiaries is being made online. The Women and Child Development Department has made the THR system online through the Sampark app. This will help in preventing irregularities in take home ration.