नीमच। मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से प्रसिद्ध महामाया भादवामाता का भव्य मंदिर बनेगा। करीब 26 करोड के निर्माण कार्य होंगे और मंदिर सहित पूरे परिसर का उदभूत स्वरूप नजर आएगा। बुधवार सुबह विधि—विधान से महान पंडितों द्वारा भव्य मंदिर का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, एएसपी सुंदरसिंह कनेश, एसडीएम ममता खेडे, समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर, उनके पुत्र अरूल अशोक अरोरा सहित विभिन्न समाजसेवी संगठन के समाजसेवी मौजूद रहे। आगामी दो वर्ष में मंदिर परिसर, शिखर, हवनकुंड, शिवमंदिर, बगीचा और स्वागतद्वार सहित अन्य निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे। पंडित विक्रम शर्मा(शास्त्री) विधि विधान से भव्य मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया।
Join DV News Live on Telegram
मास्टर प्लॉन के प्रथम चरण में ये होंगे निर्माण—
मास्टर प्लॉन के प्रथम चरण में 26 करोड के निर्माण होंगे। पूरा मंदिर परिसर का स्वरूप बदलेगा वहीं दूसरी और भक्तों को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी। ठहरने से लेकर पानी की समुचित व्यवस्था रहेगी। गृभग्रह, सभा मंडप, बावडी रूप स्लेब, शिव मंदिर शिखर, मुख्य माता मंदिर शिखर, स्टोन जाली मंदिर आउटर, लाइटिंग कंपाउड वाल, इंट्रेस गेट, गार्डन, प्लांटेशन, यज्ञ शाला, आउटडोर गार्डन बेंचेस, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डिंकिंग वाटर कियोस्क, व्हीलचेयर, कंट्रोल रूम, हाई मास्क लाइटिंग, एलईडी वीडियो वॉल सहित 68 निर्माण कार्य होंगे।