आज सेकडो मरीजों ने किया आंदोलन हॉस्पिटल को वापिस खोला जाए। आज हॉस्पिटल के गेट जब बंद हुए तो मरीजों के होश उड़ गए वह अपने इलाज से वंचित रह गए कई महिलाएं आज इलाज करवाने आई थी अपने बच्चों को लेकर मगर उन्होंने देखा कि शिफा हॉस्पिटल पर ताला लगा हुआ है और उन्होंने वहां बैठे अंदर स्टाफ से जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि सेक्रेटरी जैनुद्दीन ने भ्रामक जानकारियां फैलाकर हॉस्पिटल को बंद करवा दिया है। जबकि हमारे पास पूरी परमिशन है। बिना नोटिस दिए प्रशासन ने हॉस्पिटल को बंद किया जिससे आज गरीब लोग इलाज से वंचित रह गए। हॉस्पिटल के गेट पर बैठे तमाम मरीजों ने यही मांग की शासन से शिफा हॉस्पिटल को जल्द से जल्द खोला जाए नहीं तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे सड़कों पर आएंगे और हमारे हॉस्पिटल को खुलवाने की मांग करेंगे।

Join DV News Live on Telegram

Today hundreds of patients protested that the hospital should be reopened. Today, when the gates of the hospital were closed, the patients lost their senses. When asked, he told that Secretary Zainuddin had got the hospital closed by spreading misleading information. While we have full permission. The administration closed the hospital without giving any notice due to which the poor people were deprived of treatment today. All the patients sitting at the gate of the hospital demanded the government to open Shifa Hospital as soon as possible, otherwise we will launch a big movement, come on the streets and demand that our hospital be opened.