यूरिया को लेकर आज फिर किसान बानापुरा कृषि उपज मंडी पहुंचा, लेकिन वहा यूरिया खत्म होने की सूचना पड़ आक्रोशित हो गया और मौके से ही नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज सिंह को फोन लगाया, लेकिन कलेक्टर के द्वारा फोन बात सुन, कट कर देने से नाराज किसान रैली निकाल तहसील कार्यालय पहुंचे और गेट पर प्रदर्शन कर, जमकर नारेबाजी की ओर यूरिया की कालाबाजारी किए जाने का आरोप लगाया।

Join DV News Live on Telegram

जिसके बाद मौके पर पहुंच नायब तहसीलदार प्रमेश जैन ने किसानों से बात की ओर सभी किसानों की सूची बनाने के निर्देश, आर आई धनजी मालवीय को दिए, जिससे की जब भी यूरिया आए तो सबसे पहले इन आंदोलनकारी किसानो को यूरिया दिया जा सके जो अलसुबह ही मंडी यूरिया लेने पहुंच गए थे।

आपको बता दे की किसानों का आरोप है की मिलीभगत कर राजनीतिक और रसूखदार लोगो को पहले यूरिया दे दिया जाता है। वही गरीबों लाइन मैं धक्का खाने के लिए छोड़ दिया जाता है। जिसके चलते ही आक्रोशित किसान तहसील कार्यालय पहुंचे थे।