उज्जैन पहुंची नैना सिंह धाकड़ दिल्ली से सम्मानित होकर बाबा महाकाल के मंदिर में पूजा अर्चना करने और शीश नवाने नैना सिंह धाकड़ ने संपूर्ण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण भारत का नाम गौरवान्वित किया है और दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित कर राष्ट्रीय साहस पुरस्कार दिया गया तीन बार नैना सिंह ने अपने नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड दर्ज करवाया है और महिलाओं का गौरव बढ़ाया है बस्तर छत्तीसगढ़ में निवास करने वाली नैना सिंह धाकड़ भारत की पहली महिला हैं जिन्होंने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
Join DV News Live on Telegram
Naina Singh Dhakad reached Ujjain after being honored from Delhi to offer prayers at the temple of Baba Mahakal and bowing her head. Naina Singh Dhakad has brought laurels to the whole of India including Madhya Pradesh and Chhattisgarh and was honored by His Excellency the President in Delhi and given the National Courage Award. Gaya three times Naina Singh has registered her name in India Book of Records and has increased the pride of women.