नर्मदापुरम भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का मंगलवार को स्वरोजगार संधान अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय सेमीनार जिला भाजपा कार्यालय नर्मदापुरम में संपन्न हुआ। सेमीनार के प्रारंभ में झुझोप्र के प्रदेश सयोंजक अखिलेश खंडेलवाल, झुझोप्र के जिला संयोजक विजय चौकसे, सह संयोजक अनूप रिछारिया के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के तेलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर सेमीनार का शुभारंभ किया। सेमीनार में स्व सहायता समूहों के सदस्यों को मास्टर ट्रेनर हाई टेक किसानी के अमित बमोरिया ने ओयास्टर मशरूम की खेती, मोती की खेती, मछली पालन, अजोला की खेती, कड़कनाथ मुर्गा पालन, गेहूं, धान की आधुनिक खेती व नरवाई से अनेकों उत्पाद बनाना, गाय के गोबर से अनेकों उत्पाद बनाना, रूई की बत्ती, कच्ची घानी का तेल, अचार, बड़ी, पापड, मिट्टी के कुल्हड़ गिलास* जैसे घरेलू उद्योगों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि कम जगह और कम लागत में हम यह प्रारंभ कर सकते है और उत्पादन बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है

Join DV News Live on Telegram

Narmadapuram Bharatiya Janata Party’s slum cell’s one-day seminar under the Self-Employment Campaign concluded on Tuesday at the Narmadapuram district BJP office. At the beginning of the seminar, Jhujhopr’s State Convener Akhilesh Khandelwal, Jhujhopr’s District Convener Vijay Choukse, along with co-convenor Anoop Richaria inaugurated the seminar by garlanding and lighting the lamp on the oil painting of Pt. Deendayal Upadhyay, Dr. Shyama Prasad Mukherjee and Bharat Mata. In the seminar, master trainer Amit Bamoria of High Tech Farmers to the members of self-help groups, oyster mushroom farming, pearl farming, fish farming, ajola farming, Kadaknath chicken farming, wheat, modern farming of paddy and making many products from Narwai, Told about domestic industries like making many products from cow dung, cotton wick, raw ghani oil, pickle, badi, papad, clay kulhad glass*, he said that we can start this in less space and less cost. And can earn good profit by selling the produce