उज्जैन मैं इस समय प्रमुख क्षेत्र शिप्रा नदी किनारे कार्तिक मेला लगा हुआ है ,उज्जैन शहर में निवास करने वाले आम नागरिक मेला देखने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ मेले में पहुंचते है , राज्य सरकार के निर्देश के बाद मेला सीमा क्षेत्र में पुलिस चौकी भी बनी हुई है और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगी हुई है ,सुरक्षा व्यवस्था को बनाने वाले पुलिसकर्मी मेले में सही तरीके से ड्यूटी नहीं निभा रहे है, गुंडे बदमाशों के हौसले बढ़े हुए हैं और मेले के अंदर ही देर रात को एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई, हत्या के बाद मेले में अफरा-तफरी के साथ चीख-पुकार मच गई, युवक अपने परिवार के सदस्यों के साथ मेला घूमने के लिए आया था और मेले में झूला झूलने के दौरान उसकी बहन को गुंडे बदमाशों ने छेड़ जिया जिसके विवाद शुरू हो गया और करीब 6 से ज्यादा युवकों ने दीपू नाम के युवक को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और हत्या कर बदमाश फरार हो गए
Join DV News Live on Telegram
In Ujjain at this time, Kartik fair is organized on the banks of river Shipra in the main area, common citizens living in Ujjain city reach the fair with their family members to see the fair, after the instructions of the state government, the police post in the border area of the fair It is also built and the duty of the policemen is also engaged, the policemen who make the security system are not performing their duty properly in the fair, the hooligans are emboldened and a young man was stabbed late at night inside the fair. Kar was murdered, after the murder, there was hue and cry in the fair, the young man came to visit the fair with his family members and while swinging in the fair, his sister was molested by goons. Whose dispute started and more than 6 youths killed a young man named Deepu with knives and the miscreants escaped after killing him.