सिवनी मालवा के द्वारा स्थान नगरपालिका कार्यालय पार्किंग स्तंभ चौक सिवनी मालवा में दिनांक 16 दिसंबर 2022 समय 11:00 बजे से प्रधानमंत्री आवास योजना बीएससी घटक 2.5 लाख के लिए स्वीकृति की प्रत्याशा में विशेष शिविर का आयोजन किया गया शिविर में सभी 15 वार्डों के अलग-अलग काउंटर लगाए गए हैं ताकि हितग्राही अपने वार्ड अनुसार आवेदन प्रस्तुत कर सकें साथ ही शिविर उक्त स्थान पर 17 दिसंबर 2022 को भी आयोजित किया जावेगा
व्यक्ति का अपना पक्का मकान हो इसको लेकर नगर पालिका द्वारा कार्य किया जा रहा है साथ ही एक नई पहल करते हुए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 16 एवं 17 दिसंबर को शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम प्राथमिकता उन परिवारों को दी जा रही है जिन्हें अभी तक पक्का मकान स्वीकृत नहीं हुआ है हम शहर के सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वह दो दिवसीय प्रधानमंत्री आवास योजना शिविर में आकर योजना का लाभ अवश्य लेवे
शिविर में आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज जैसे शपथ पत्र,परिवार के राशन कार्ड ,परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड, परिवार के परिचय पत्र ,मकान टैक्स रसीद,भूमि स्वामी संबंधी दस्तावेज,आय प्रमाण पत्र,आवास योजना के फॉर्म एवं फाइल हितग्राही के कच्चा मकान प्लाट के वर्तमान स्थिति में जो फोटो,हितग्राही की दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं परिवार सदस्यों की एक-एक फोटो बैंक पासबुक की छायाप्रति
साथ ही समस्त दस्तावेजों के साथ ही फाइल जमा की जावेगी संपूर्ण कार्यवाही स्थल जांच होने के बाद उसी स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित की जावेगी स्वीकृति प्राप्त होने के बाद कार्यवाही की जावेगी दस्तावेज गलत या अपूर्ण होने पर निरस्त होने पर संपूर्ण जवाबदारी हितग्राही की रहेगी। सीवनी नालवा से अरूण कश्यप की खास खबर