नर्मदापुरम: 15 दिसंबर गुरुवार से शुरू हुई संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल। अनिश्चितकालीन हड़ताल से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सीधा असर हुआ है। समान कार्य-समान वेतन और नौकरी से बाहर किए गए कर्मचारियों को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदेशभर में स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर है।
Join DV News Live on Telegram
नर्मदापुरम जिले में भी पीपल चौक पर 11 बजे से कर्मचारी हड़ताल पर बैठे है। कर्मचारियों ने दोपहर 1 बजे पीपल चौक से पोस्टऑफिस घाट नर्मदा नदी तक रैली निकाली। मां नर्मदा को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन अर्पित किया। संविदा स्वास्थ्य संघ द्वारा सोमवार को नर्मदापुरम में काले गुब्बारे आसमान में छोड़ विरोध प्रदर्शन भी किया था। गुरुवार को रैली निकाल नर्मदा में ज्ञापन अर्पित किया।
जिला अध्यक्ष डॉक्टर रुपाली तिवारी ने बताया सरकार से नियमितीकरण, 5 जून 2018 की नीति सामान कार्य, सामान वेतन को लागू करने, सपोर्ट स्टॉफ की एनएचएम में पुन: बहाली सहित अन्य मांगाें को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ समय–समय पर कार्यक्रम कर रहा। लेकिन सरकार द्वारा अभी तक उन्हें कोई राहत नहीं दी गई। सरकार द्वारा मांगों को नहीं मानने जाने से, उन्हें मां नर्मदा नदी को ज्ञापन अर्पित किया है। ताकि सरकार उनकी मांगों पर विचार करें।
जिलेभर में 500 कर्मचारी हड़ताल पर
प्रदेश में 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी और नर्मदापुरम जिले में करीब 565 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी है। जिसमें संविदा डॉक्टर, एएनएम, स्टॉफ नर्स, आयुष मेडीकल ऑफिसर, लेब टैक्नीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, अकाउंटेंट, ब्लॉक प्राेग्राम मैनेजर,डीपीएम, डीसीएम, बीसीएम, फार्मासिस्ट है। सभी हड़ताल पर चले गए है। जिससे जिले में मूलक योजनाऐं प्रभावित हो रही।