चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान सहित कई देशों में बढ़ते कोरोना केस को लेकर एक तरफ भारत में तैयारी तेज है तो दूसरी तरफ कोविड के वेरिएंट के सब वेरिएंट एक्सबीबी 1.5 (XBB 1.5) के पांच संकमित केस देश में पाए गए हैं. यही वेरिएंट अमेरिका में संक्रमण के मामले बढ़ने के लिए जिम्मेदार है.
Join DV News Live on Telegram
इन्साकॉग के मंगलवार (3 जनवरी) को जारी आंकड़ों के अनुसार, इन पांच मामलों में से तीन मामले गुजरात और एक-एक कर्नाटक तथा राजस्थान में सामने आए हैं. एक्सबीबी 1.5 वेरिएंट ओमीक्रोन के एक्सबीबी स्वरूप से ही संबंधित है. अमेरिका में संक्रमण के 44 प्रतिशत मामले एक्सबीबी और एक्सबीबी 1.5 के हैं. इन्साकॉग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप और इससे उत्पन्न अन्य स्वरूप भारत में प्रमुखता से बने हुए हैं, जिसमें ‘एक्सबीबी’ प्रमुख है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार (3 जनवरी) को सुबह आठ बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नए मामले आए जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 2,582 हो गई. इसी के साथ कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,78,956) दर्ज की गई. संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,30,707 है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि चीन, हॉन्ग कॉन्ग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाइलैंड से भारत के किसी हवाई अड्डे पर पहुंच रहे यात्रियों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है, भले ही उन्होंने मूल रूप से किसी भी देश से यात्रा शुरू की हो. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सोमवार ( 2 जनवरी) को नागर विमानन सचिव राजीव बंसल को लिखे पत्र में कहा कि कुछ देशों, विशेष रूप से चीन, सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग, कोरिया गणराज्य, थाइलैंड और जापान में कोविड-19 के मामले बढ़ने के संदर्भ में दिशानिर्देशों में बदलाव किया गया है जो एक जनवरी से प्रभाव में आए हैं.
इसके अनुसार भारत में इस साल के पहले दिन से चीन, हॉन्ग कॉन्ग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाइलैंड से पहुंचने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट अनिवार्य है, जिसमें उन्हें संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हो. दिशानिर्देशों के अनुसार जांच भारत की यात्रा शुरू करने के समय से 72 घंटे से पहले की नहीं होनी चाहिए और आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट प्रस्थान से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.