जिला नर्मदा पुरम सिवनी मालवा के ग्राम आंवली घाट में 28 जनवरी को मां नर्मदा के दक्षिण तक आवली घाट, सिवनी मालवा में आवली घाट विकास समिति सिवनी मालवा द्वारा 9 वर्ष में लगातार निरंतर मां नर्मदा की जयंती भव्य रुप से मनाई जाती है।

Join DV News Live on Telegram

इस अवसर पर सर्वप्रथम सुबह से प्रारंभ मां नर्मदा का महाअभिषेक जिसका समापन शाम 5:00 बजे हुआ इसके उपरांत मां नर्मदाष्टकम को चुनरी का अर्पण कर, 3100 दीपक द्वारा दीपदान, किया गया तदुपरांत महा आरती सभी श्रद्धालुओं के साथ की गई एवं महा प्रसादी का वितरण मां नर्मदा भक्त, समस्त माताओं बहनों और पधारे अतिथियों को किया गया।

इसके साथ ही रंगारंग आतिशबाजी की गई जो करीबन 40 मिनट तक चली जिस की भव्यता देखते ही बनती थी इसके बाद एक विशाल भजन संध्या जो लगभग 8:30 बजे प्रारंभ हुई तथा जो रात्रि 12:00 बजे तक चली जिसमें हिंदुस्तान के सारेगामा के सेकंड रनर अप मुंबई निवासी शरद शर्मा द्वारा अपने साथियों के साथ शानदार भजनों का आनंद उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को दिया गया।

भजनों की सुंदरता और अखंडता देखते ही बनती थी इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य एवं क्षेत्र की गणमान्य नागरिक गण माताएं बहने प्यारे बच्चे बहुत अधिक संख्या में उपस्थित थे।

संवाददाता अरुण कश्यप