कांग्रेस ने त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में जीत का मास्टरप्लान तैयार कर लिया है. पार्टी ने जीत के हिमाचल मॉडल को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में लागू करने का फैसला किया है. कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का ऐलान किया है. साथ ही, 50 हजार नए रोजगार देने, कृषि मजदूरों की दिहाड़ी को बढ़ाने और हर महीने 150 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा भी किया है. बता दें कि कांग्रेस को हिमाचल में ऐसे ही चुनावी वादों के दम पर जीत मिली थी. अब पार्टी ने इस फार्मूले को त्रिपुरा में भी लागू करने का ऐलान कर दिया है.
Join DV News Live on Telegram
त्रिपुरा में कांग्रेस के एकमात्र विधायक सुदीप रॉय बर्मन ने कहा कि राज्य में गरीबों के कल्याण के लिए 20 सूत्री कार्यक्रम तैयार किया गया है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में सरकारी नौकरी, कर्मचारियों के कल्याण और गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों से जुड़ी समस्याओं को केंद्र में रखा है. बर्मन ने कहा, ‘त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने पर कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी. साल में दो बार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा.’
उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में अगले 5 वर्षों में 50 हजार युवाओं को नौकरी देने का काम किया जाएगा. ये भर्तियां नियमित तौर पर होंगी. बर्मन ने कहा, ‘उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के हिसाब से कृषि मजदूरों, चाय बागान मजदूरों और अन्य मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाई जाएगी. अल्पसंख्यकों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए भी पैकेज दिया जाएगा.’
रॉय बर्मन ने कहा कि नौकरी गंवाने वाले 10,323 शिक्षकों की परेशानी को खत्म करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. एसएसए शिक्षकों को बेहतर वेतन दिया जाएगा. बर्मन ने कहा, ‘कांग्रेस गरीब आदिवासी लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. अगर पार्टी का सरकार बनती है तो वह उनकी भलाई के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा करेगी.’
कांग्रेस ने राज्य में बिजली चोरी और उसकी बर्बादी को रोककर लोगों को 150 यूनिट तक फ्री बिजली देने का भी वादा किया है. बता दें कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि चुनाव के नतीजों की घोषणा दो मार्च को होगी. बता दें कि त्रिपुरा में कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) गठबंधन में चुनाव लड़ने जा रहे हैं.