माखन नगर: पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरु करण सिंह द्वारा थाना माखन नगर में घटित हो रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए मोटरसाइकिल गिरोह शीघ्र गिरफ्तार हेतु पुलिस अधीक्षक गुरु करण द्वारा दिए निर्देशों के तारतम में एक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नदापुरम श्री अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी सुहागपुर चौधरी मदन मोहन समर के नेतृत्व में थाना माखन नगर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार एवं चोरी की गई मोटरसाइकिल की जांच करने में सफलता प्राप्त की।
Join DV News Live on Telegram
दिनांक 5 /2/ 2023 को थाना माखन नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अनाज मंडी माखन नगर के सामने एक व्यक्ति चोरी की गई मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 05 एमके 9064 लेकर खड़ा है सूचना मिलते ही माखन नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां एक व्यक्ति जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ब्रजमोहन पिता शंकरलाल आहिरबाल उम्र 28 वर्ष निवासी खैरी सिलगना निवासी बताया ब्रजमोहन से मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगने पर उसके पास किसी प्रकार की कोई दस्तावेज नहीं मिले ब्रजमोहन से पूछताछ पर उसने मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 05 एमके 9064 माखन नगर से चोरी करना बताया तथा उसके द्वारा विगत दिनों में अन्य क्षेत्र से करीब कुल 9 मोटरसाइकिल चोरी करना बताया।
आरोपी ब्रजमोहन से सघनता से पूछताछ पर उसके द्वारा बताया कि ग्राम डांगीबड़ा चौराहा थाना माखन नगर से मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 05 एम यू 7197 चोरी करना बताएं तथा इटारसी रेलवे स्टेशन से तीन मोटरसाइकिल एवं इटारसी बस स्टैंड से दो मोटरसाइकिल आरोपी दुवरा चोरी की गई मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा एक़ मोटरसाइकिल एम्स अस्पताल भोपाल से एक मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी द्वारा बताया कि हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ना बहुत आसान है एवं इस मॉडल की मोटरसाइकिल का एवरेज अच्छा होने से बेचने में अधिक रुपए मिलते हैं तथा यह हल्की मोटरसाइकिल है अतः आरोपी द्वारा एचएफ डीलक्स मॉडल की मोटरसाइकिल चुराना उद्देश्य होता था।
मोटरसाइकिल चोरी कर दिनदहाड़े घटित हो रही घटनाओं के दृष्टिगत रखते हुए चोरी गई मोटर साइकिल के आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने माखन नगर द्वारा एक टीम का गठन किया गया था जो दिनांक 5 /2/2023 को माखन नगर पुलिस के मुखबिर की सूचना से प्राप्त जानकारी से मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी ब्रजमोहन पिता शंकरलाल अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खेरी सिलगना की धरपकड़ एवं चोरी की गई एचएफ डीलक्स कुल 10 मोटरसाइकिल को जप्त करने में सफलता की हासिल की एवं आरोपी को ऊपर मामला दर्ज कर न्यालय पेश कर जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर- आशीष आशू दूबे