Holi Festivals 2023 भगवान श्रीकृष्ण और राधा , गोप गोपियों के संग होली खेलने का आनंद फागोत्सव पर्व फाल्गुन माह में लिया जाता है। इस साल फाल्गुन माह का शुभारंभ 6 फरवरी से हो रहा है, जिसका समापन 7 मार्च को धुलेंडी पर्व से होगा। पूरे माह ग्रामीण इलाकों में फागोत्सव की धूम मचेगी। चंग, मृदंग, नगाड़ों की धुन पर राधा कृष्ण की अठखेलियों से ओतप्रोत गीत गाकर खुशियां मनाई जाएगी।

Join DV News Live on Telegram

महामाया मंदिर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला के अनुसार हिंदू संवत्सर का 12 वां महीना फाल्गुन माह उमंग, उल्लास का महीना होता है। चैत्र माह में माता की आराधना से शुरू होने वाले साल का समापन भगवान श्रीकृष्ण राधा को याद करते हुए खुशी खुशी मनाने के साथ होता है। भगवान विष्णु के अवतार भगवान नृसिंह की पूजा, प्रह्लाद की जान बचाने उसे अग्नि से जीवित बचाकर निकालने और आग में कभी न जलने का वरदान पाने वाली बुआ होलिका के जल जाने की खुशी में उत्साह से होली का पर्व मनाया जाता है।