नर्मदापुरम सिवनी मालवा में विशाल भव्य एवं भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में बच्चे बुजुर्ग एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आतिशबाजी एवं बैंड पार्टी भक्ति रस गाने की धुन पर भक्तों ने नाचते हुए कलश यात्रा निकाली गई।

Join DV News Live on Telegram

कलश यात्रा खेड़ापति मंदिर बानापुरा से राम जानकी मंदिर सिवनी मालवा तक जाएगी कलश यात्रा में सिवनी मालवा एवं बानापुरा के नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं श्री राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर सिवनी मालवा मैं अध्यात्म के साथ आस्था विश्वास शांति एकता सद्भाव का प्रतीक है।

आज सुबह दक्षिण तट आवली घाट से विशाल कलश यात्रा निकलेगी जो बानापुरा के मुख्य मार्ग से होते हुए सिवनी मालवा मंदिर तक जावेगी इन कार्यक्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य श्रीमत स्वामी वासुदेव जी महाराज बद्रिकाश्रम पीठ से सिवनी मालवा पधारेंगे एवं श्री श्री 108 श्री रावतपुरा सरकार जी भी कार्यक्रम में आएंगे 8 फरवरी बुधवार से 14 फरवरी मंगलवार तक प्रतिदिन 800 से 12:00 बजे तक हवन होगा।

उज्जैन एवं वृंदावन से पधारे प्रखंड विद्वान द्वारा संपन्न कराया जाएगा साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत डॉ प्रज्ञा भारती जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन होगा जो 8 फरवरी से 14 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 100 से 500 बजे तक होगा13 फरवरी 2023 सोमवार रात्रि 800 बजे प्रसिद्ध भजन एवं सूफी गायक मोहम्मद अयूबकपूर भोपाल के द्वारा भजन संध्या तथा 14 फरवरी 2023 मंगलवार को सरस्वती पूजन यज्ञ रहेगा।

सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर