अंकारा: तुर्की में 5वीं बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के ये झटके आज दूसरी बार और सोमवार से आज तक 5वीं बार महसूस हुए हैं। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। बता दें कि तुर्की में सोमवार को 7.8 की तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। तब से लेकर खबर लिखे जाने तक तुर्की में कुल 5 भूकंप आ चुके हैं। भूकंप की वजह से यहां मरने वालों की संख्या 5000 पहुंच गई है।
Join DV News Live on Telegram
तुर्की में पांचवीं बार भूकंप आने की वजह से धरती हिली है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है। अब तक तुर्की में आए भूकंप की वजह से 5000 लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
#TurkeyEarthquake | According to USGS, Fifth earthquake of magnitude 5.4 jolts eastern Turkey as the country grapples with widespread devastation & deaths amid a death toll reaching 5,000. pic.twitter.com/TXNTzXHmCD
— ANI (@ANI) February 7, 2023