सिवनी मालवा मातृभूमि फाइनेंसर की ओर से पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न संस्कृतियों एवं कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर विधि रघुवंशी के द्वारा कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया शुभारंभ की बेला में गीत प्रस्तुत किए गए।
Join DV News Live on Telegram
विधि रघुवंशी के द्वारा देशभक्ति गाने भी प्रस्तुत किए गए विधि रघुवंशी ने गाने के माध्यम से बताया कि देश के वीर जवान एवं वीर सैनिक किस प्रकार अपनी मातृभूमि के लिए अपना संपूर्ण बलिदान निछावर कर देते हैं एवं भारत माता की पावन भूमि पर अपने सिर को भी निछावर कर के अपने देश की रक्षा करते हैं।
विधि रघुवंशी ने जब कर्मा फिल्म का गाना प्रस्तुत किया हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए इस गाने को जब विधि रघुवंशी ने मंच के ऊपर प्रस्तुत करें तब कार्यक्रम में बैठे हुए समस्त दर्शकों एवं कार्यक्रम में आए सैनिकों एवं क्षेत्र के नागरिक ताली बजाकर एवं विधि रघुवंशी के साथ में गाना गाकर कार्यक्रम को गंभीर बना दिया एवं कई देश से प्रेम करने वाले प्रेमियों एवं दर्शकों के आंखों में आंसू एवं मुंह पर मातृभूमि की जय के नारे से पूरा शहर गूंज उठा।
कार्यक्रमों से भारत माता की जय एवं देश पर मर मिटने वाले वीर सैनिकों की जय जयकार के नारे लगने लगे एवं ताली बजाकर अपनी सच्ची श्रद्धांजलि सैनिकों को दी गई एवं विधि रघुवंशी के गाने कार्यक्रम गमगीन हो गया गाने को सुनकर सभी भारत मां के जाए के नारे लगाने से अपने आप को ना रोक पाए
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर