IPL 2023 SRH Team: दुनिया की सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल का 16वें सीजन एक महीने से भी कम समय में शुरू होने वाला है। इसके लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। एकतरफ जहां आईपीएल की सभी टीमों के कप्तान तय माने जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद को अभी भी अपने लीडर की तलाश है। इस फ्रैंचाइस की कमान इस साल कौन संभालेगा इसका ऐलान आज किया जाना है। पिछले सीजन में टीम की कमान न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के पास थी हालांकि टीम ने इस साल उन्हें ऑक्शन में रिटेन ही नहीं किया और अब वे गुजरात टाइटंस के साथ खेलेंगे।

Join DV News Live on Telegram

हैदराबाज का कप्तान बनाए जाने की रेस में सबसे टॉप पर साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी एडन मार्करम का नाम है। वे अच्छे कप्तान है और उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका टी20 लीग में सनराइजर्स कैपटाउन को पदक भी दिलाया है। ऐसे में वे अगले कप्तान हो सकते हैं। मार्करम ने इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम की भी कप्तानी की है।

1. एडन मार्करम
हैदराबाज का कप्तान बनाए जाने की रेस में सबसे टॉप पर साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी एडन मार्करम का नाम है। वे अच्छे कप्तान है और उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका टी20 लीग में सनराइजर्स कैपटाउन को पदक भी दिलाया है। ऐसे में वे अगले कप्तान हो सकते हैं। मार्करम ने इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम की भी कप्तानी की है।

2. भुवनेश्वर कुमार
भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से सनराइजर्ज हैदराबाद की टीम में शामिल हैं। उन पर मैनेजमेंट को काफी भरोसा है वे टीम की कई मैचों में कप्तानी भी कर चुके हैं और घर की कंडीशन से वाकिफ हैं ऐसे में उनको भी टीम कमान सौंप सकती है।

3. मयंक अग्रवाल
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी मयंक अग्रवाल इन दिनों खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। उन पर हैदराबाद ने लंबा दांव भी खेला है और उन्हें 8.5 करोड़ में खरीदा है। मयंक के पास कप्तानी का अनुभव है और वे पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान थे। अग्रवाल भारतीय खिलाड़ी हैं और पूरा सीजन जरुर खेलेंगे ऐसे में उन पर भी टीम दांव खेल सकती है।