पंजाब यूनिवर्सिटी के PU लॉ कॉलेज में करीब 30 छात्र होली खेलने के लिए इकट्ठा हुए थे। छात्रों के मुताबिक, उन्होंने इसके लिए कॉलेज प्रशासन से परमिशन भी ली थी। सिंध काउंसिल जनरल सेक्रेट्री काशिफ ब्रोही ने बताया- इवेंट के दौरान अचानक से वहां IJT के लोग आ गए और मारपीट करने लगे। उनको फेसबुक पोस्ट के जरिए होली मनाने की जानकारी मिली थी।
Join DV News Live on Telegram
पाकिस्तान की पंजाब यूनिवर्सिटी में सोमवार को होली खेल रहे कुछ हिन्दू छात्रों पर हमला हुआ। कट्टर इस्लामिक छात्र संगठन इस्लामी जमीयत तुलबा (IJT) के लोगों ने हिन्दू छात्रों के साथ मारपीट की, जिसमें 15 छात्र घायल हो गए। हालांकि, IJT ने हमले की बात से इनकार किया है। इस मामले से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
हमले के बाद छात्र कुलपति ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे। यहां कई गार्ड्स ने भी उनके साथ मारपीट की। गार्ड्स ने करीब 5-6 छात्रों को वैन में बंद कर दिया जिससे वो प्रदर्शन न कर पाएं। झड़प में घायल हुए एक छात्र खेत कुमार ने कहा- हम लोग कुलपति ऑफिस के बाहर IJT कार्यकर्ताओं के बर्ताव के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। तभी वहां कॉलेज के गार्ड आए और हमें मारने लगे। हम पुलिस के पास शिकायत करने भी पहुंचे लेकिन उन्होंने अब तक हमारी FIR दर्ज नहीं की है।
हालांकि, पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने कहा- प्रशासन ने छात्रों को कॉलेज के लॉन में होली मनाने की इजाजत नहीं दी थी। उन्हें अंदर होली खेलने के लिए कहा गया था। प्रवक्ता के मुताबिक कुलपति के आदेश के बाद मामले की जांच की जा रही है। वहीं IJT के प्रवक्ता इब्राहिम शाहिद ने दावा किया है कि उनके संगठन से जुड़े किसी भी छात्र ने मारपीट नहीं की थी। उस दिन कॉलेज में कुरान पढ़ने के लिए सभा बुलाई गई थी और वे इसी वजह से कैंपस में मौजूद थे।
पाकिस्तान के सिंध इलाके में एक हिंदू लड़के को ईशनिंदा के आरोप में जेल में डाल दिया गया है। उसका गुनाह सिर्फ यह था कि एक सोशल मीडिया पोस्ट में उसने मौला यानी भगवान को क्रूर कह दिया था। बिटर विंटर की रिपोर्ट के मुताबिक लव कुमार नाम के एक लड़के ने दुख जाहिर करते हुए पोस्ट लिखा था।