सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वैसे तो आपको कई जानकारी मिल जाती है। मगर सोशल मीडिया साइबर क्राइम करने वालों के लिए एक अच्छा साधन बन गया है। खास कर कुछ एप ऐसी है, जिससे का इस्तेमाल कर न सिर्फ वो लोगों को ठग लेते है बल्कि एप की कुछ फीचर्स के कारण उनकी पहचान भी उजागर नहीं हो पाती है। ऐसे में इन साइबर क्राइम करने वालों को तलाश करना भी एक बड़ा चैलेंज बन जाता है। पिछले कुछ दिनों में ही इंदौर के कई ऐसे लोग है जो एक्स्ट्रा इनकम के कारण इन लोगों के जाल में फंस चुके है। साइबर ठगी का ये काम इन दिनों टेलीग्राम पर किया जा रहा है।
Join DV News Live on Telegram
कई बार आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन विज्ञापन या कुछ लिंक पर क्लिक करने से बदमाश आप तक पहुंचते हैं। इसमें बदमाश एक्स्ट्रा इनकम के नाम पर आपको कुछ काम करने के लिए बोलते हैं। जिसमें यूट्यूब पर लाइक करना, इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना ऐसे कुछ छोटे-छोटे टास्क देते हैं।
इसके एवज में आपको 200-400 रुपए मिलते हैं। जब आप इन टास्क को करने लगते हैं तो आपको तीन से चार हजार रुपए की इनकम भी कराते हैं। इनकम आते ही व्यक्ति को और लालच आ जाता है।