Umesh Pal Murder Case: बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल की हत्या मामले में प्रयागराज पुलिस एक के बाद एक अतीक के गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में रविवार को अतीक के गुर्गे बली पंडित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
Join DV News Live on Telegram
बताया जा रहा है कि शाइस्ता परवीन का जो सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है, उसमें वह नीवा में बल्ली पंडित से ही मिलने गई थी. तो दूसरी ओर खबर सामने आ रही है कि साबरमती जेल पहुंची एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस की टीम हत्याकांड मामले में अतीक से आज पूछताछ कर सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, अतीक के गुर्गे बल्ली पंडित को पुलिस ने रविवार को हिरासत में लेकर अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और शूटर साबिर के बारे में पूछताछ कर रही है. हालांकि इस बात की पुलिस ने आधिकरिक पुष्टि नही की है. वहीं सूत्रों की मानें तो गुजरात के साबरमती जेल पहुंची एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस अतीक से हत्याकांड मामले में पूछताछ करने वाली है. इसके बाद इस मामले से जुड़े कई खुलासे सामने आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद से पूछताछ के लिए STF की स्पेशल टीम गुजरात रवाना, साबरमती जेल में होगी पूछताछ
चलेगा बुलडोजर
उधर, खबर सामने आ रही है कि माफिया अतीक अहमद के अन्य बमबाज और गोलीबाज शूटरों के अवैध निर्माणों पर एक बार फिर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली गई है. अब बारी है बमबाज गुड्डू मुस्लिम और गुलाम की. होली बाद इन्हीं के अवैध निर्माणों से ध्वस्तीकरण की शुरू करने की पीडीए ने रणनीति बनाई है. फिलहाल गुड्डू मुस्लिम का घर चक निरातुल की गली में होने की वजह से वहां मजदूरों को लगाकर अवैध भवन निर्माण को ढहाया जाएगा. बता दें कि गुड्डू मुस्लिम अतीक का बेहद करीब बताया जा रहा है. जानकारी सामने आई है कि वह बम बनाने में माहिर है.
गुड्डू मुस्लिम के भवन का नहीं पास है नक्शा
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुड्डू मुस्लिम के भवन का नक्शा पास नहीं है. इससे जुड़ी फाइल पर ध्वस्तीकरण का आदेश किया जा चुका है. इसी तरह मेहंदौरी में स्थित शूटर गुलाम के अवैध भवन निर्माण पर भी पीडीए का बुलडोजर चलेगा. पीडीए के सचिव अजीत कुमार का कहना है कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कहां से शुरू होगी, इस पर निर्णय के लिए सोमवार का दिन तय किया गया