UP वैसे तो पहले भी तमाम खबरें कान्हा की दीवानियों की सामने आ चुकी है, लेकिन नया मामला यूपी के औरैया से सामने आ रहा है. यहां कान्हा के प्रेम में पागल एक एलएलबी की छात्रा ने पूरे रीति-रिवाज के साथ कान्हा से विवाह कर लिया है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Join DV News Live on Telegram

युवती ने दावा किया है कि कुछ दिनों से उसके सपने में भगवान दिखाई दे रहे थे और सपने में ही उसने देखा कि कान्हा उसे वरमाला पहना रहे हैं. इसी के बाद उसने कान्हा से विवाह करने की ठान ली.

जानकारी के मुताबिक, विधूना कस्बे के रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक रंजीत सिंह सोलंकी की 30 वर्षीया बेटी रक्षा ने स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद एलएलबी कर रही हैं. रक्षा सोलंकी जुलाई 2022 में मथुरा आयी थीं और तभी से उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को सब कुछ मान लिया था. इसी दौरान रक्षा को सपना भी आया था, जिसमें उन्होंने देखा कि भगवान उससे शादी कर रहे हैं.

रक्षा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “उसने कान्हा का सपना देखा था, जिसमें देखा था कि कान्हा उसे वरमाला पहना रहे हैं. बस इसी के बाद ठान लिया कि कान्हा से ही विवाह करेगी.” रक्षा ने ये भी बताया कि “परिवार से विवाह का दबाव बनते ही उसने अपने मन की बात अपने माता-पिता के सामने रखी. पहले सभी ने विरोध किया, लेकिन बाद में सभी मान गए.” इस विवाह में रक्षा के माता-पिता के साथ उनकी बहन और परिवार के अन्य लोग भी शामिल हुए.

पिता रणजीत सोलंकी ने बताया कि “रक्षा की ज़िद के आगे उनको झुकना पड़ा. बेटी को श्री कृष्ण की भक्ति में लीन देख घरवाले भी उसकी बात ना टाल सके. जिसके बाद रक्षा सोलंकी ने 11 मार्च को अपने रिश्तेदरों के सामने भगवान श्री कृष्ण से शादी कर ली थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि रक्षा हाथ में कान्हा की मूर्ति लेकर अग्नि के फेरे ले रही हैं और मंत्र गूंज रहे हैं. बड़ी बहन अनुराधा ने कहा कि भगवान अब हमारे रिश्तेदार हो गये हैं. रक्षा का विवाह रिश्तेदारों व घरवालों की सहमति से किया गया है.