Terror funding case: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मामलों में मंगलवार को कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. खबर जारी करने तक दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां जिलों में छापेमारी जारी थी.

Join DV News Live on Telegram

एनआईए की यह छापेमारी अल्पसंख्यकों और सुरक्षा कर्मियों को टारगेट कर उनकी हत्या करने के मामले में की जा रही है। यह केस आतंकी गतिविधियों से जुड़े हैं। सूत्रों के मुताबिक एनआईए को जानकारी मिली है कि पाकिस्तान में बैठे प्रतिबंधित आतंकी ग्रुप के संपर्क में मौजूद हैंडलरों के जरिए इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसीलिए आतंकी कनेक्शन को लेकर तलाशी ली जा रही है।

बता दें कि कल भी एनआईए की टीम ने श्रीनगर में उजैर अजहर भट के घर की तलाशी ली थी। उजैर के घर से एनआईए को काफी डिजिटल एविडेंस मिले थे। उजैन ISIS की एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर अपलोड करता था। वह ISIS के मॉड्यूल में नए मेंबर भर्ती कर रहा था और इनका टारगेट घाटी में ज्यादा से ज्यादा टारगेट किलिंग करना था।