जिला नर्मदा पुरम तहसील सिवनी मालवा की बालिका को भोपाल में आयोजित बंसल ग्रुप की ओर से पंख खेल उत्सव में सम्मानित किया गया अनन्या स्वामी अनन्या स्वामी (14 वर्ष) को एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है अनन्या स्वामी ने कई बार गोल्ड एवं अनेकों मेडल प्राप्त किए हैं एवं अपने और अपने शहर का नाम रोशन किया है।

Join DV News Live on Telegram

बंसल ग्रुप की ओर से आयोजित पंख खेल उत्सव में अनन्या स्वामी को सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई क्षेत्रवासियों एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया खेल मंत्री में भी बधाइयां दी

अनन्या स्वामी के पिता ऋषि स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि अनन्या खेल में बहुत ही आगे है एवं खेल मैं उसकी रूचि बहुत ही उच्च स्तर की है वह एथेनिक्स में हर समय प्रथम स्थान पर आती है एवं कई बार अनन्या स्वामी ने गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त किया है एवं ऋषि स्वामी ने यह भी बताया कि अनन्या ने कई बार खेल में मेडल प्राप्त किए हैं।

अपने और अपने शहर का नाम रोशन किया है लेकिन मैं अब भारत के लिए खेलना चाहती है एवं भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन करना चाहती है एवं भारत के लिए गोल्ड मेडल लाना चाहती है यही उसकी इच्छा है कि वह देश के लिए खेले और देश का नाम रोशन करें और देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए दिनांक – 14/03/23 , मिंटो हॉल, भोपाल में मध्य प्रदेश के 52 जिलों से खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित किया गया।

नर्मदपुरम जिले की बानापुरा निवासी होनहार खिलाड़ी अनन्या स्वामी (14 वर्ष) को एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये सम्माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं खेल मंत्री आदरणीया श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया जी द्वारा सम्मानित किया गया एवं अनन्या स्वामी के पंख श्री विनय असाटी जी , समाज सेवक , सीहोंरा द्वारा आशीर्वाद एवं सहयोग प्रदान किया गया|

सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर